PM Kaushal Vikas Yojana 2024 : सरकार 10वी पास छात्राओं को फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दे रहा, यहाँ से करे आवेदन

PM Kaushal Vikas Yojana 2024 : PMKVY के तहत भारत सरकार आपको अपने अंदर छुपी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान कर रही है। यह योजना आपको विशेष कोर्स प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित करती है जिसमें भाग लेकर आप ना केवल कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे, बल्कि ट्रेनिंग के दौरान 8000 रुपए की आर्थिक सहायता भी आपको दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन चरणों की सफलता के बाद PMKVY 4.0 के तहत एक बार फिर से पात्र उम्मीदवारों को PM Kaushal Vikas Yojana प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अगर आपने अपनी बेसिक पढ़ाई पूरी कर ली है तो इस योजना के तहत आवेदन करके आप PMKVY  Free Training With Certificate का लाभ ले सकते हैं।

PM Kaushal Vikas Yojana

ये प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट के लाभ क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी डिटेल्स जानने के लिए आपको हमारा पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा। यहां हम आपको निःशुल्क ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना और PMKVY Certificate प्राप्त करना दोनों सिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?

PM Kaushal Vikas Yojana भारत सरकार द्वारा संचालित वह विशेष स्कीम है जिसमें देश के युवाओं को शैक्षिक प्रतिस्पर्धा में अव्वल रखने के लिए विशेष कोर्स प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त होता है जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

बता दें कि इस योजना के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा युवाओं को 40 विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसे पूरा करने के बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा। वहीं ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में अंतरित लिए जाएंगे जिससे लाभार्थी ट्रेनिंग के दौरान अपने आर्थिक संसाधनों की आपूर्ति कर सकेंगे।

योजना के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन और 15000 हजार, ऐसे करे आवेदन

PMKVY Free Training With Certificate 2024

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि पीएमकेवीवाई स्कीम के तहत भारत सरकार 40 विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी जिसे आप ऑफलाइन नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में या ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर पाएंगे। ट्रेनिंग के बाद आपको एक योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसे भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया होगा। इस योग्यता प्रमाण पत्र के माध्यम से आप अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए कहीं भी आसानी से नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास ट्रेनिंग का उद्देश्य क्या है?

देश में बढ़ती बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण युवाओं में स्किल की कमी और बढ़ती शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा है। अतः केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नामक इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है जहां युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार से जोड़ना है ताकि देश में बेरोजगारी की दर में कमी हो और देश का आर्थिक विकास हो सके।

बेरोजगारी की मार झेल रहे सभी युवाओं को यह योजना आवेदन हेतु आमंत्रित करती है ताकि वे आर्थिक संकटों को दूर करते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है अतः अगर आप अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं और साथ ही साथ ₹8000 का स्टाइपेंड भी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो हम आपको सलाह देंगे कि आपको जल्द से जल्द इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए। ट्रेनिंग के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो आपकी योग्यता का प्रमाण होगा अतः आपके बिना देर किए PMKVY Certificate And Training हेतु आवेदन कर लेना चाहिए।

PM Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन करना अनिवार्य

जो इच्छुक युवा अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न 40 क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें PM Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। बता दें कि इसके लिए सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं और इस प्रारूप के माध्यम से युवा वर्ग को योजना के तहत आवेदन करना पड़ेगा।

पीएम आवास योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से करे आवेदन

PM Kaushal Vikas Yojana के लाभ क्या हैं?

  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 के तहत ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्राप्त करके आप रोजगार के लिए योग्य बन सकते हैं।
  • यह योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु विशेष कोर्स प्रशिक्षण लेने का मौका देती है।
  • ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए युवा सरकार द्वारा स्थापित ट्रेनिंग सेंटर में जा सकते हैं।
  • अपनी रुचि के अनुरूप 40 अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलता है।
  • यह योजना युवाओं को अपना हुनर निखार कर कार्य अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है और ₹8000 बतौर स्टाइपेंड भी देती है।
  • कोर्स पूरा हो जाने के बाद प्रधानमंत्री जी के द्वारा वेरीफाई किया हुआ सर्टिफिकेट, योग्यता प्रमाण पत्र के रूप में दिया जाता है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2024 Training Course

PMKVY के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग निःशुल्क होगी। बता दें कि युवाओं को निम्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा –

  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • लीठेर कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
  • लोजिस्टिक्स कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • रबर कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • प्लंबिंग कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • मोटर वाहन कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • ग्रीन जॉब्स कोर्स
  • बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स आदि।

पीएमकेवीवाई ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेट के लिए पात्रता

पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को विशिष्ट पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करते हुए ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा, अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। जो योग्यताएं आपके पास होनी चाहिए, वह कुछ इस प्रकार है –

  • भारतीय नागरिकता रखने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में निःशुल्क ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
  • शिक्षित एवं बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट ही पीएम कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे।
  • जो युवा बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं, किंतु मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास है, उन्हें भी पीएमकेवीवाई ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेट मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु युवाओं को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।

बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 10 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

PMKVY Free Training & Certificate के लिए दस्तावेज

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको केंद्र सरकार के समक्ष कुछ जरूरी दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी जिन्हें पहले वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद ही योजना का लाभ आपको मिलेगा। ये जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं जिनकी आवश्यकता आपको होगी –

  • आवेदक के पास आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

PMKVY Training And Certificate Online Registration कैसे करें?

Skill India Portal पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि किस तरह PMKVY Training And Certificate Online Registration किया जाता है, इसके लिए आपको दिए गए चरणों का अनुसरण करना है –

  • सबसे पहले आपको पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msde.gov.in/ पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के पृष्ठ पर जाने के बाद दिए गए विभिन्न क्षेत्र के प्रशिक्षण कोर्स में से आपको अपनी रुचि के अनुरूप अपने प्रशिक्षण क्षेत्र और प्रशिक्षण कोर्स को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.skillindiadigital.gov.in/   पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट में जाने के बाद मुख्य पृष्ठ पर दिए गए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के Quick Link पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे, इसमें दिए गए “Register As Candidate” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा, इस पत्र में सभी जानकारी प्रविष्ट करनी होगी। इसे आपको स्टेप बाय स्टेप बिना किसी त्रुटि के भरना है।
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको पोर्टल पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर आगे दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक करके फार्म को सबमिट करना है।
  • इस तरह पीएमकेवीवाई निःशुल्क ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment