Abua Awas Yojana Form 2024 : सरकार दे रही है 3 कमरे का पक्का मकान, ऐसे करे आवेदन

Abua Awas Yojana Form : झारखंड राज्य के गरीब नागरिकों के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना नामक एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसके तहत लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। बता दें कि इस योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

अतः जिन नागरिकों ने अभी तक अबुआ आवास योजना के पहले चरण का लाभ नहीं लिया है उनके लिए हम दूसरे चरण से संबंधित कुछ जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम अबुआ आवास योजना फॉर्म कैसे भरे, इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।  इस आर्टिकल का उद्देश्य आप सभी इच्छुक नागरिकों तक यह जानकारी पहुंचाना है कि Abua Awas Yojana Form भरने का सही तरीका क्या है क्योंकि अक्सर छोटी-छोटी त्रुटि के कारण भी आवेदन रद्द कर दिए जाते हैं।

Abua Awas Yojana Form

अगर आप योजना के दूसरे चरण में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि अबुआ आवास योजना फॉर्म डाउनलोड कहां से करें और इसे कैसे भर कर जमा करना चाहिए। इसी के साथ इस आवेदन पत्र के साथ कौन से जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे और कौन से पात्रता मानदंड को परिपूर्ण करना होगा इसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे। अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Abua Awas Yojana Form Pdf

राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए झारखंड की सरकार ने Abua Awas Yojana की शुरुआत की है जिसके तहत पहले चरण में तो आवेदन जमा करने की प्रक्रिया का समापन हो चुका है लेकिन जल्दी ही सरकार दूसरे चरण के तहत Abua Awas Yojana Form भरवाने वाली है।

इसका कारण यह है कि अभी भी राज्य में ऐसे कई परिवार हैं जो पात्र होते हुए भी योजना के लिए किसी कारण वश आवेदन नहीं कर पाए हैं और सरकार ऐसे परिवारों को फिर से अबुआ आवास योजना 2024 के तहत लाभ लेने हेतु आवेदन करने के लिए आमंत्रित करना चाहती है।

अतः जो परिवार योजना के दूसरे चरण में योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट से Abua Awas Yojana Pdf Form Download करके ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इस लेख में हम यही बताएंगे कि Abua Awas Yojana Form Download कहां से करें, अतः पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।

पीएम आवास योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से करे आवेदन

Abua Awas Yojana 2024

झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना के माध्यम से कई कमजोर परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की पहली किस्त प्रदान कर दी है। ऐसे परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं या किराए के घरों में जीवन यापन करने पर विवश है, वह इस योजना का हिस्सा बनकर तीन कमरों वाला पक्का मकान बनाने के लिए ₹2,00,000 तक की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के योग्य है। यह सहायता राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।

बता दें कि योजना का लाभ लाभार्थियों तक पांच किस्तों में पहुंचाया जाना है और अभी तक इस योजना के पहले चरण में ही आवेदन की प्रक्रिया का समापन हुआ है। पहले चरण में जितने लोगों को पात्र पाया गया है उन्हें सरकार द्वारा पहले किस्त की राशि प्रदान कर दी गई है। अब सरकार दूसरे चरण में उन लोगों को आवेदन हेतु आमंत्रित करेगी जो पहले चरण के लिए आवेदन नहीं कर सके। अतः वंचित परिवारों के पास अभी भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने का मौका है।

इस दिन मिलेगी अबुआ आवास योजना की दूसरी क़िस्त, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Abua Awas Yojana PDF Form Link

Abua Awas Yojana के अन्तर्गत लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य है जो कि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। अगर आप झारखंड अबुआ आवास योजना के सभी पात्रता-मानदंडों को सुनिश्चित कर सकते हैं तो Abua Awas Yojana Form Kaise Bhare, इसके बारे में जानकर योजना का पूर्णतः लाभ ले सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट से अबुआ आवास योजना फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके संबंधित विभाग में जमा करना होता है, इस फॉर्म में भरी गई जानकारी का अनुमोदन कर सरकार लाभार्थियों का चयन करती है। अगर आपको यह फॉर्म भरना है तो आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके आवेदन फार्म तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं –

Abua Awas Yojana के लाभ क्या हैं?

  • अबुआ आवास योजना गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 4 से 5 किस्तों में प्रदान करती है।
  • कच्चे घरों, झुग्गी झोपड़ियों और किराए के घर पर रहने वाले गरीब परिवारों को आवासीय परिसर में आवास निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु यह योजना प्रतिबद्ध की गई है।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले जो परिवार आवास जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए यह योजना लक्षित है।

अबुआ आवास योजना फॉर्म 2024 पात्रता

Jharkhand Abua Awas Yojana Form उन आवेदकों के स्वीकृत किए जाएंगे जो नीचे दिए गए विशिष्ट पात्रता- मानदंडों के अनुरूप अपनी योग्यता सिद्ध करेंगे –

  • झारखंड राज्य के मूल निवासी को Abua Awas Yojana का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है।
  • अगर आवेदन कर्ता को पहले किसी आवास योजना का लाभ मिल चुका है, तो उन्हें इस योजना का नहीं मिलेगा ।
  • जिन आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • ऐसे आवेदक जिनके घर में कोई सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है उन्हें योजना का फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है।

अबुआ आवास योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आपको अबुआ आवास योजना 2024 का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जिसे संबंधित कार्यालय में जमा करके आप आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कर सकेंगे, इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए सरल मार्गदर्शिका नीचे दर्शायी गई है –

  • सबसे पहले आपको झारखंड अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ पर जाना है।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में आपको “आवास” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के साथ ही आप नए पेज पर निर्देशित दिए जाएंगे, इसमें आपको “अबुआ आवास योजना फॉर्म” का लिंक मिल जाएगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो Abua Awas Yojana Form (pdf) प्रस्तुत हो जाएगा, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको “थ्री डॉट” पर क्लिक करके डाउनलोड या प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके डिवाइस में आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

अबुआ आवास योजना फॉर्म कैसे भरें?

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आवेदन फार्म को सही तरीके से फिल किया जाए, अन्यथा कोई त्रुटि होने पर आपका आवेदन रद्द हो सकता है। इसकी संभावना कम करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करते हुए ध्यान से आवेदन फार्म भरे –

  • चरण 1: पहले अनुभाग में सर्वप्रथम प्रारंभिक विवरण दर्ज करें जैसेलाभुक का नाम, पिता/पति का नाम, जॉब कार्ड नं संख्या, जिला, पंचायत, प्रखंड, गांव, बैंक का नाम, वर्ग/श्रेणी 51/5C/Minority/OBC/ General, मोबाईल नं०।
  • चरण 2: दूसरे अनुभाग में पारिवारिक विवरण दर्ज करें, जैसेपरिवार के सदस्यों का नामपिता का नाममाता का नामजन्म तिथि
  • चरण 3: तीसरे अनुभाग में आय से संबंधित जानकारी दर्ज करें वार्षिक आय।
  • चरण 4: अगले अनुभाग में आवास स्थिति की जानकारी दें।
  • चरण 5: उसके बाद संबंधित विवरण दर्ज कर दें।
  • चरण 6: अंतिम अनुभाग में स्वघोषणा पत्र में विवरण दर्ज करें।

Leave a Comment