Mahatari Vandana Yojana Form 2024 : महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरे

Mahatari Vandana Yojana Form : छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना के पहले चरण में  70 लाख से अधिक महिलाओं ने महतारी वंदना योजना फॉर्म भरा लेकिन पहले चरण में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड पर आंगनवाड़ी केंद्र और सीएससी सेंटर के माध्यम से संपन्न कराई गई थी।

लेकिन अब महिलाएं घर बैठे स्वयं ही Mahatari Vandana Yojana Form Pdf Online भरकर जमा कर सकती हैं और आगे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। लेकिन महतारी वंदना योजना फॉर्म भरते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि सही तरीके से आवेदन ना करने पर आपका आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है।

Mahatari Vandana Yojana Form

ऐसे में आज के इस लेख में Mahatari Vandana Yojana Form Kaise Bhare, इसके बारे में हम आपको बताएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महतारी वंदना योजना फॉर्म ऑफलाइन भी भरा जा सकता है और इसके लिए भी फॉर्म को विधिवत भरना जरूरी है। अतः अगर आप योजना का पूर्णतः लाभ लेना चाहते हो तो जान लो कि महतारी वंदना योजना फॉर्म कैसे भरा जाना चाहिए।

Mahatari Vandana Yojana Form

छत्तीसगढ़ राज्य की करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं ने पहले चरण में महतारी वंदना योजना फॉर्म जमा किया है और इनमें जो महिलाएं पात्र हैं, उन्हें राज्य सरकार हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता हस्तांतरित कर रही है। आपको हम बताना चाहेंगे कि  5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक Mahatari Vandana Yojana Form भरवाए गए थे और पहले चरण के तहत आवेदन की स्वीकृति ऑफलाइन माध्यम से की जा रही थी।

जहां या तो महिला को आंगनबाड़ी केंद्र में जाकरआवेदन फॉर्म भरना था या फिर सीएससी सेंटर के माध्यम से फार्म जमा करना था। लेकिन अब योजना की आधिकारिक वेबसाइट से महिलाएं खुद ही योजना के दूसरे चरण में महतारी वंदना योजना फॉर्म 2024 भरकर जमा कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन सबमिट करने की पूरी जानकारी होनी जरूरी है, साथ ही सत्यापन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को संग्रह भी करना है। इसके विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को आगे पढ़ने रहें।

बेटियों को मिलेगी 5000 रूपये की सहायता राशि, यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन

Mahatari Vandana Yojana PDF Form Link

महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से फार्म भरवाए जा रहे हैं और आज हम आपको महतारी वंदना योजना फॉर्म भरने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका बताने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फार्म या तो आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त करना होगा या योजना के आधिकारिक वेबसाइट से Mahatari Vandana Yojana Form Pdf करना होगा।

अगर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो आपको कार्यकर्ता के पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संग्रह कर जमा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी और यदि आपने सही प्रकार से आवेदन फॉर्म भरा है और सारे दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं तब जाकर आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Mahatari Vandana Yojana के लिए पात्रता

Mahatari Vandana Yojana 2024 का लाभ लेने लिए महिलाओं को अपनी पात्रता सिद्ध करनी होगी। इसके लिए महिलाओं को निम्नलिखित योग्यताओं से मिलान करने की जरूरत है –

  • छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं महतारी वंदना योजना 2024 का लाभ ले सकती हैं।
  • यह योजना राज्य की विवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के लिए लागू है।
  • जिन महिलाओं की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है, वे इस योजना का लाभ लेने के योग्य हैं।
  • वह आवेदिका जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है, उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ऐसी आवेदिका जिनके परिवार की मासिक इनकम 12 हजार रुपए से अधिक है, उनके आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे।

Mahatari Vandana Yojana Form भरने के लिए लगने वाले दस्तावेज

अगर आप महतारी वंदना योजना फॉर्म भर रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जानकारियां और योग्यता सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज लगेंगे जिन्हें आपको प्रस्तुत करने होंगे, ये दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिता या पति का आधार कार्ड
  • पति का पैन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विधवा होने की स्थिति में आवेदिका के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा होने की स्थिति में उसका प्रमाण पत्र आदि।

महतारी वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें ऑफलाइन ?

महतारी वंदन योजना फॉर्म का लिंक ऊपर दिया गया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हो। इसके बाद आपको उस फॉर्म को डाउनलोड करना है और उसे प्रिंट करवा लेना है। इसके बाद आप नीचे बताए गए सही तरीके से आवेदन फार्म भरेंगे तो आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा –

चरण 1: सबसे पहले –

  • आवेदिका का प्रकार (विवाहित/विधवा /तलाकशुदा / परित्यक्ता) – आवेदन की तिथि, आवेदिका का नाम आधार कार्ड के आधार पर, पति का नाम, आवेदिका की जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार, जन्मतिथि सत्यापन हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/10वी या 12वी की मार्कशीट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि, आवेदिका की जाति प्रमाण पत्र, आवेदिका का वर्ग (SC/ST/OBC/General, आवेदिका अगर पिछड़ी जनजाति श्रेणी की है तो “हाँ” चुने और नहीं है तो “नहीं” चुनें।
  • जिला, क्षेत्रब्लॉकसेक्टरगाँव/वार्डपति का आधार नंबरआवेदिका और उसके पति का पैन नंबरआंगनबाड़ी केन्द्र का नामआवेदिका का आधार नंबरराशन कार्ड अधिकारी का नाम (ऑप्शनल), राशन कार्ड का नंबर।

चरण 2 : उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद हितग्राही के पात्र/अपात्र की जानकारी दर्ज करनी है –

  • क्या आप या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकार के अंतर्गत शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में स्थायी/अस्थायी/संविदा पदों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ग मे कर्मचारी या अधिकारी है?
  • क्या आप पेंशन भोगी हैं?
  • क्या आपके (आवेदिका) परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद विधायक या सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष है?
  • क्या आप या आपके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है?

चरण 3: अब बैंक का विवरण दर्ज कर लें –

  • बैंक का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर।
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर करनी है।
  • अंततः महतारी वंदना योजना फॉर्म की पुनः जांच करके सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद इस फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना है।
  • यही Mahtari Vandana Yojana Form भरने का सही तरीका है।

Mahatari Vandana Yojana Form Online Apply

महतारी वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने का सही प्रोसेस कुछ इस प्रकार है जिससे आवेदन की स्वीकृति की संभावना बढ़ जाएगी –

  • सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना है।
  • इस वेबसाइट के ऑफिशियल होम पेज में आपको “हितग्राही लॉगिन” का विकल्प नजर आएगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां कुछ आवश्यक दिशा – निर्देश दिखाई देंगे, इन्हे पढ़कर आपको नीचे अपनी सहमति देनी है।
  • अब अगला पेज खुलकर आएगा, यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को भरना है।
  • फिर दोनों जानकारी भरने के बाद “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको इसे दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट करना है।
  • अब आप अगले पेज में निर्देशित कर दिए जाएंगे, आपको यहां कुछ हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है।
  • फिर अगले अनुभाग में हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी दर्ज करनी है।
  • अब बैंकिंग क्षेत्र वाले अनुभाग में आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी दर्ज करनी है।
  • इस तरह विधिवत फॉर्म को भरने के बाद पुनः फॉर्म की जांच कर लेनी ताकि कोई विवरण छूट ना जाए और कोई ग़लत जानकारी दर्ज ना हो।
  • अंत में फिर डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करके फॉर्म को “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करके जमा देवें।
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

Leave a Comment