PM Awas Yojana Gramin List 2024 : पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम

PM Awas Yojana Gramin List : PM Awas Yojana के तहत ग्रामीण निवासियों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार ने PMAY-G यानि कि Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin की शुरुआत साल 2015 -16 में की थी जिसका लाभ आज हजारों परिवार उठा चुके हैं। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले उन परिवारों को लक्षित करती है जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और इस वे झुग्गी झोपड़ियों या किराए के कच्चे मकानों में रहने के लिए बाध्य हैं।

योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता अंतरित करती है जिसके लाभों को देखते हुए कई परिवारों ने योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया है और पात्रता मानदंड का मूल्यांकन करने के बाद जिन नागरिकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं उनके नामों की सूची भारत सरकार ने योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

PM Awas Yojana Gramin List

यानि अगर आपने भी हालही में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो अब आप भी घर बैठे पुष्टि कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं। ऐसा करने के लिए आप PM Awas Yojana Gramin List की जांच कर सकते हो जिसमें सभी लाभार्थियों के नाम देखे जा सकते हैं। आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम PM Awas Yojana Gramin List Kaise Dekhe, इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताएंगे। अगर आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम चेक करना हो तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।

PM Awas Yojana Gramin List जारी

देश के गरीबों के हित में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा पीएम आवास योजना का कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण एक महत्वपूर्ण घटक है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि जो नागरिक योजना के लिए पात्र हैं उनके नाम योजना की ग्रामीण सूची में जारी किए गए हैं। ध्यान रहें कि अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको PM Awas Yojana Shahri List में अपना नाम ढूंढना होगा।

आज हम पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जिन गरीब और बेघर लोगों ने योजना के तहत आवेदन किया था, उन्हें अब इस सूची के माध्यम से पता चल जाएगा कि किनके आवेदन स्वीकृत हुए हैं और किनके नहीं। पात्रता – मानकों पर खरा उतरने वाले सभी लाभुकों के नाम इस लिस्ट में अवश्य दर्ज किए गए हैं अतः आप स्वयं इस सूची की जांच कर पुष्टि कर सकते हैं कि आप योजना के लाभार्थी हैं या नहीं।

पीएम किसान योजना की 18वी किस्त इस दिन होगी जारी

PM Awas Yojana Gramin Suchi क्या है?

ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले ऐसे परिवार जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया गया है और जिन नागरिकों ने आवेदन फॉर्म सही प्रकार से भरकर पात्रता मानदंडों और मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आपूर्ति की है उनके नाम की एक सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इस सूची में जिन लोगों ने नाम आए है, उन्हें सरकार अब पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने वाली है। इस लाभार्थी सूची को ही PM Awas Yojana Gramin List कहा जाता है।

PM Gramin Awas Yojana 2024 के लाभ क्या है?

  • ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले गरीब परिवार जो पक्का मकान के अभाव में विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, वे इस योजना के तहत पक्का घर निर्माण के लिए सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके तहत केंद्र सरकार मैदानी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी जैसे दुर्गम इलाकों में मकान निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपए मुहैया कर रही है।
  • यह राशि लाभार्थियों को ऋण के रूप में दी जाती है जिस पर योग्यता के अनुसार हितग्राही को  3% से 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
  • पक्का मकान ना होने के कारण गरीबों को मौसम की मार झेलनी पड़ती है जिससे उनका जीवन संकटों और संघर्षों से भर जाता है, इसलिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए यह कार्यक्रम संचालित है।
  • बता दें कि इस योजना के तहत मिलने वाले ऋण को चुकाने के लिए हितग्राही को 20 वर्ष की रीपेमेंट अवधि दी जाती है।

सरकार कर रही सभी का बिजली बिल माफ़, यहाँ से आवेदन करे

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2024: पात्रता

जो भी इच्छुक परिवार पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभ लेकर पक्का मकान प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें कुछ विशिष्ट पात्रता – मानदंडों को सुनिश्चित करना होगा तभी आवेदकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में जोड़ा जाएगा अन्यथा आवेदन रद्द हो सकता है। इस योजना के तहत वे परिवार ही आवेदन कर सकते हैं जो –

  • एक या दो कमरे, कच्ची दीवार और कच्ची छत वाले घरों में रहते हैं।
  • जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनका नाम साल 2011 की जनगणना में शामिल है।
  • जिनके परिवार में 25 वर्ष से अधिक उम्र वाला कोई साक्षर वयस्क या 16 से 59 वर्ष की उम्र वाला कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है।
  • जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य, और अल्पसंख्यक वर्ग से आते है।
  • जिन्हे भारतीय नागरिकता प्राप्त है।
  • जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से लेकर 06 लाख के बीच है। आय सीमा के लिए सरकारी नियमों के अनुसार श्रेणीवार अलग – अलग पात्रता – मानदंड निर्धारित है।

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary List आवश्यक दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा मांगे जाने वाले कुछ जरूरी दस्तावेजों और जानकारियों को प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को ही लाभार्थी का दर्जा दिया जाएगा, अतः योजना का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सरकार के समक्ष निम्नलिखित दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वच्छ भारत मिशन रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर आदि।

PMAY – G List Kaise Dekhe?

आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई सूची योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेगी, इस सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं। इसे निकालने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है –

  • सबसे पहले आपको PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/  पर विजिट करना है।
  • जब आप पोर्टल के होम पेज पर निर्देशित होंगे तो आपको मुख्य पृष्ठ में दिए गए “मेनू बार” में मौजूद विकल्प “Awassoft” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू मिलेगा, इस मेनू से  “Report” विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • Report पर क्लिक करने के बाद आप नए वेब पेज पर पहुचेंगे, इसमें आपको “Social Audit Reports (H)” का सेक्शन मिलेगा, इस अनुभाग में मौजूद “Beneficiary details for verification” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अगले चरण में आपको “MIS Report” का पेज मिलेगा, इसमें आपको राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुनना है।
  • उपरोक्त जानकारियां देने के बाद “योजना लाभ”  वाले सेक्शन में दिए हुए “PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA” को सेलेक्ट करना है।
  • फिर ऊपर वाले स्टेप के बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने आपके गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status Kaise Dekhe?

आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status भी देखा जा सकता है जिसकी सरल मार्गदर्शिका निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम तो आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • होम पर पर विजिट करने के बाद मुख्य पृष्ठ में दिए गए “Menu” सेक्शन में मौजूद “Citizen Assessment” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा, इसमें आपको मौजूदा विकल्प “Track Your Assessment Status” को सेलेक्ट करना है।
  • अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें दिए गए निम्न विकल्प में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर उसकी डिटेल्स दर्ज करनी है – My Name. Father’s Name. Mobile Number. Assessment ID.
  • डिटेल्स देने के बाद जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बेनिफिशरी स्टेटस खुल कर आ जाएगा।

Leave a Comment