PM Awas Yojana Online Apply 2024 : देश में आज भी कई परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि वे झुग्गी झोपड़ी या किराए के मकान कई कठिनाइयों का सामना करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास आज भी पक्के मकान नहीं है। इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की शुरुआत की गई है जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नामक दो विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
दोनों ही योजना में सरकार पात्र परिवारों को अपने-अपने आवासीय परिसर में पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है। अगर आपके पास खुद का पक्का मकान नहीं है तो इस योजना के अंतर्गत आप सभी लोग अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप PM Awas Yojana Online Apply करना होगा जिसके लिए पात्रता मानदंडों को परिपूर्ण करने के साथ कुछ विशिष्ट दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
आज इस लेख में हम प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024 से संबंधित पूरी जानकारी के बारे में डिस्कस करेंगे जहां योजना के लाभ से लेकर योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में विस्तार से बताई जाएगी। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हो तो आपसे अनुरोध है कि पहले आप योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Awas Yojana Kya Hai?
प्रधानमंत्री आवास योजना वह स्कीम है जो प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को खुद का पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध की गई है। इस योजना के तहत वे परिवार जो आर्थिक रूप से पक्का घर बनाने के लिए सक्षम नहीं है, उन्हें पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता अंतरित की जाती है। आवास जैसी मूलभूत आवश्यकता के अभाव में गरीब परिवारों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनका जीवन स्तर भी प्रभावित होता है।
इसे देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना नामक इस विशेष कार्यक्रम को देश भर में लागू किया गया है। इसके दो घटक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण है जिसके माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को आवासीय परिसर में पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।
यह योजना देश भर में जितने भी गरीब परिवार हैं, जो आज भी कच्चे घर या कच्ची बस्तियों में रह रहे हैं, उन्हें लक्षित करती है। अब तक योजना के तहत लाखों ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास निर्माण किए जा चुके हैं लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को आवास की आवश्यकता है जिसके चलते इस योजना की अवधि बढ़ाई गई है। अतः अभी भी आपके पास अवसर है कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए PM Awas Yojana Online Apply हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम
पीएम आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
ऐसे परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है जिसके चलते जो कच्चे घरों या किराए के मकान में जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही हैक्योंकि यह योजना जरूरतमंद परिवार को आवास उपलब्ध करवा कर समाज में आर्थिक रूप सेसक्षम बनाती है और साथ ही सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना का लक्ष्य हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। तो अगर आपके पास पक्का मकान नहीं है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हो और पक्का घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हो जिस पर आपको सरकार की ओर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
PM Awas Yojana के लाभ क्या-क्या हैं?
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासी समान रूप से लाभ ले सकते हैं।
- यह योजना बहुत ही कम ब्याज दर पर 20 वर्षों तक के लिए लोन मुहैया कराती है जिससे पक्का मकान बनाया जा सकता है।
- आप जो लोन लेंगे उसके ऊपर आपको 6.50% ब्याज देना होगा।
- अगर आप मैदानी इलाके में निवास करते हैं तो आप को इस योजना के तहत 1,20,000 रुपए तक की सहायता मिलेगी। वहीं पहाड़ी जैसे दुर्गम क्षेत्र के निवासियों को 1,30,000 रुपए तक की सहायता दी जाएगी।
- इस योजना के तहत आप शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 तक की अतिरिक्त सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।
- बता दें कि योजना की सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।
पीएम किसान योजना की 18वी किस्त इस दिन होगी जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी
PM Awas Yojana Online Registration के लिए पात्रता
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के तहत वे परिवार पंजीकरण कर सकेंगे जो योजना के लिए निर्धारित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, योजना का हितग्राही बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –
- भारत के स्थाई निवासी की PM Awas Yojana Online Apply कर सकते हैं।
- जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है और जो कच्चे घरों या किराए के मकान में रह रहे हैं, वे पीएम आवास योजना 2024 का हिस्सा बन सकते हैं।
- जिन आवेदकों की आयु मिनिमम 18 वर्ष या इससे अधिक होगी, उन्हीं के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।
- जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹3,00,000 से लेकर 6 लाख रुपए के बीच होगी, उन्हें योजना का लाभ देय होगा।
- योजना के तहत उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है।
प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज
नीचे उन दस्तावेजों को सूचीबद्ध करके दर्शाया गया है जिनकी आवश्यकता प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान पड़ने वाली है। अतः आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को संग्रह करके तैयार रखना होगा –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- जॉब कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
PM Awas Yojana Online Apply पीएम आवास योजना फॉर्म कैसे भरें?
अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना है तो नीचे आपको इसकी पूरी जानकारी चरण-दर-चरण देखने को मिलेगी। दिए गए चरणों को फॉलो करके आप ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म भर सकते हैं –
- सबसे पहले तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज सामने खुल जाएगा।
- अब इस मुख्य पृष्ठ में मौजूद Menu Bar में जाकर “Awaassoft” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सूची प्रदर्शित होगी, इसमें से आपको “Data Entry” के विकल्प का चुनाव करना है।
- इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर दिए गए “Data Entry For Awas” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको चरणवार राज्य और जिले का चयन करके “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
- फिर एक पेज खुलकर आएगा, उसमें यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी जानकारी एंटर करके “लॉगिन” बटन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने “Beneficiary Registration Form” आ जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स और संपर्क विवरण आदि की प्रविष्टि करनी है।
- इतना करने के बाद जरूरी दस्तावेजों की आपूर्ति करने हेतु इन्हे स्कैन करके अपलोड करना है।
- अब अंत में फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों की पुनः जांच कर उसे “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक कर जमा कर देना है।
- इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके PM Awas Yojana Online Apply 2024 के लिए आवेदन किया जा सकता है।