Pm Fasal Bima Yojana 2024 : किसानो को फसल बर्बाद होने पर सरकार दे रही मुआवजा, यहाँ से करे आवेदन

Pm Fasal Bima Yojana 2024 : केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्राकृतिक आपदा की मार से बचाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना लाई गई है जो प्राकृतिक आपदा के कारण खराब होने वाली फसलों का मुआवजा प्रदान करने का वादा करती है। यह केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है जिसमें आवेदन करके किसान अलग-अलग फसलों पर अलग-अलग बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप सभी किसान योजना का लाभ प्राप्त कर फसल के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी गिरने से बचा सकें। क्योंकि प्राकृतिक आपदा कभी भी आ सकती है इसलिए भविष्य की संभावना को देखते हुए हम आपको सलाह देंगे कि आप अपनी फसल का बीमा जरूर कराएं क्योंकि ऐसा न करने पर आगे चलकर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Pm Fasal Bima Yojana

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आप पीएम फसल बीमा योजना क्या है, PM Fasal Bima Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरें, इसकी योग्यता और लगने वाले जरूरी कागजात कौन से हैं, इत्यादि के बारे में अच्छे से जान लें ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की दुविधा ना आए। अतः सुनिश्चित कर लें कि इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी आपको मालूम हो।

PM Fasal Bima Yojana 2024 क्या है?

प्राकृतिक आपदा के कारण फसल के बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाती है और किसान अपने निवास स्थल से पलायन भी कर जाते हैं। वहीं कई किसान आत्महत्या जैसा गलत कदम भी उठा लेते हैं। ऐसी गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना नामक एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें किसान अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं ताकि प्राकृतिक आपदा की मार से बचा जा सके। यह योजना प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा प्रदान करती है।

इसकी प्रीमियम राशि का भुगतान केंद्र सरकार और किसान द्वारा मिलकर किया जाता है अतः आप सभी किसानों को प्रीमियम भुगतान की चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको केवल आवेदन फॉर्म भर कर जमा करना होगा। साथ ही किसानों को जरूरी पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने होंगे। सभी पात्र किसानों को योजना के तहत आवेदन करने का अवसर मिलेगा इसलिए अगर आप अपनी फसल को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, किट प्रकोप आदि से बचाना चाहते हैं तो इसकी भरपाई के लिए फसल बीमा जरूर कराएं।

पीएम किसान योजना की 18वी किस्त इस दिन होगी जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Pm Fasal Bima Yojana का उद्देश्य क्या है?

यदि प्राकृतिक आपदा के कारण किसी किसान की फसल खराब हो जाती है तो पीड़ित किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ता है और उनकी पुनः कृषि करने की उम्मीद खत्म हो जाती है। ऐसे में सरकार फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों की कृषि को निरंतर बनाए रखने की उम्मीद कर रही है। इस योजना के तहत पीड़ित किसान प्राकृतिक आपदा और कीटों के प्रयोग से होने वाली बर्बादी की भरपाई प्राप्त कर सकते हैं।

यह योजना किसानों को पुनः इतना संपन्न बनाती है कि वे फिर से कृषि कार्य कर अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बना सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसान भाइयों को अलग-अलग किस्म की फसलों पर अलग-अलग वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि फसल बर्बाद होने के बाद किसान बीमा राशि क्लेम करके पुनः नवीन और आधुनिक कृषि पदार्थों को खरीद कर अपनी कृषि निरंतर बनाए रखें।

बिजली बिल माफ़ी योजना सूचि हुयी जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम भुगतान

किसानों पर प्रीमियम का भार ना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना बनाई गई है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के तहत प्रीमियम भुगतान केंद्र सरकार और किसान द्वारा मिलकर किया जाएगा यानी किसानों को पूरी प्रीमियम राशि भुगतान करने की आवश्यकता भी नहीं होगी। प्रीमियम राशि का कुछ अंश किसानों द्वारा तो कुछ अंश केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। रबी अनाज, दलहन और तिलहन, खरीफ अनाज,बागवानी और वाणिज्यिक फसल आदि के अलग – अलग किस्मों के आधार पर प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है।

PM Fasal Bima Yojana 2024 के लाभ क्या हैं?

  • PM Fasal Bima Yojana किसानों को उस समय लाभ पहुंचाती है जब प्राकृतिक आपदा की मार से किसान पीड़ित हो जाता है।
  • बाढ़, सूखा, किट आदि के कारण यदि फसल बर्बाद हो जाती है तो पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को सरकार मुआवजा प्रदान करती है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को Fasal Bima Yojana के तहत आवेदन करना होता है।
  • किसान कई किस्म की फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
  • बताते चलें कि इस फसल बीमा की प्रीमियम राशि का कुछ ही अंश किसानों को देना होगा। अतिरिक्त प्रीमियम राशि केंद्र सरकार के कोष से जमा की जाएगी।
  • आप सभी किसान इस योजना के तहत अपनी फसल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस ले सकते है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद आपको प्राकृतिक आपदा की मार खाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल नुकसान को इस योजना के तहत कवर कर दिया जाएगा।

फसल बीमा योजना में शामिल फसलें

  • धान, गेहूं, बाजरा
  • अरहर, चना, मटर, मसूर
  • कपास, जूट, गन्ना
  • मूंगफली, सूरजमुखी, टोरिया, कुसुम, अलसी
  • सोयाबीन, मूंग, उड़द, लोबिया
  • तिल, सरसों, एंडी, बिनौला
  • इलायची, अदरक, हल्दी,
  • नाइजर सीड्स,आलू, प्याज, कसवा, टमाटर, फूलगोभी
  • अमरुद, सेब, आम, संतरा,केला, अंगूर, लीची, पपीता, अनानास, चीकू।

PM Fasal Bima Yojana के लिए पात्रता

आप सभी किसान भाइयों की जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि फसल बीमा योजना का लाभ आपको तब मिलेगा जब आपके पास योजना का लाभ लेने की योग्यता होगी। योग्यता का निर्धारण करने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ आसान से नियम व शर्तें बनाए हैं जिनका मूल्यांकन क रलाभार्थी किसानों का चयन किया जाएगा। अगर आप योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न पात्रताएं होनी चाहिए –

  • योजना के तहत उन किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे जो अधिसूचित क्षेत्र में ऊपर बताए गए फसलों का उत्पादन करते हैं।
  • भूमि के मालिक, किराएदार या बटाईदार किसान Fasal Bima Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल भारतीय किसानों को ही फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले किसान योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

पीएम फसल बीमा योजना के लिए दस्तावेज

फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों को भी जमा करना होगा जिन्हें सत्यापित करके केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आपको योजना का लाभ मिलना चाहिए या नहीं, अतः आपको निम्नलिखित दस्तावेज संग्रह करने होंगे –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • बुवाई प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • खसरा संख्या
  • गांव की पटवारी
  • कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज आदि।

PM Fasal Bima Yojana Online Apply आवेदन कैसे करें?

भारत सरकार की PM Fasal Bima Yojana सभी योग्य किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आमंत्रित करती है। किसान भाई इस योजना के तहत कुछ इस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे –

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmfby.gov.in/  पर विजिट करना है।
  • जब आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो आपको मुख्य पृष्ठ में “फार्मर कॉर्नर” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इस फॉर्म को बड़े ध्यान से भरना है।
  • फिर स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड को दर्ज करके इस पेज में दिए गए “Create User” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • पोर्टल पर लॉगिन कर लेने के बाद योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा, इस आवेदन फार्म में कुछ जरूरी विवरण मांगे जाएंगे जिन्हें ध्यान से भरना है।
  • ऊपर वाले चरण के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना है और फिर अंत में दिए गए “Submit” के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।

PM Fasal Bima Yojana Status Check

पीएम फसल बीमा योजना 2024 के तहत आवेदन करने के बाद आप आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें –

  • सर्वप्रथम तो आप पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmfby.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में पहुंचने के बाद दिए गए “एप्लीकेशन स्टेटस” के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और Captcha Code डालकर “चेक स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगले ही पल आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

Leave a Comment