PM Kisan Yojana 18th Installment : पीएम किसान योजना की 18वी किस्त इस दिन होगी जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

PM Kisan Yojana 18th Installment : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए वरदान स्वरूप है क्योंकि किसानों की कमजोर स्थिति को देखते हुए भारत सरकार इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को 6000 रुपए सालाना वित्तीय मदद के रूप में प्रदान करती है। जिन किसानों ने योजना के लिए आवेदन जमा किए हैं, उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर हर साल 3 किस्तों में 2000 रुपए की आर्थिक सहायता हर 4 माह के अंतराल में दी जा रही है।

इस तरह भारत सरकार ने किसानों के बैंक खाते में योजना की 17 किस्तें हस्तांतरित कर दी है। अब किसानों के मन में यह सवाल है कि PM Kisan Yojana 18th Installment की राशि कब तक जारी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 18 वीं किस्त ट्रांसफर करने के लिए आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि संभवत: यह राशि आपके बैंक खाते में कब तक आ सकती है।

PM Kisan Yojana 18th Installment

इसके अलावा पीएम किसान योजना 18वीं किस्त प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, इसके बगैर आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। अगर आप इस योजना की रिटायरमेंट के बारे में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़िए जहां हम PM Kisan Yojana 18th Installment संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से समझाने जा रहे हैं।

PM Kisan Yojana 18th Installment: इस दिन आएंगे पैसे

पीएम किसान सम्मन निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है जिसका लाभ परिवार में उस सदस्य को दिया जाता है जिसके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है। इस योजना के तहत किसान के बैंक खाते में सालाना ₹6000 अंतरित किए जाते हैं। यह राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है और इसका लाभ 3 किस्तों में किसानों को मिलता है। यानि हर साल 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की धनराशि किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।

अभी तक सरकार ने 17 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंचाई है। अब किसान जानना चाहते हैं कि 18वीं किस्त की राशि कब तक बैंक खाते में आएगी। वहीं कुछ किसानों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस योजना के तहत किसान पति और पत्नी दोनों लोग एक साथ लाभ उठा सकते हैं? तो इसका जवाब विस्तृत रूप से प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।

पीएम किसान योजना 2024 क्या है?

पीएम किसान योजना वह कार्यक्रम है जिसके तहत केंद्र सरकार छोटे व सीमांत किसानों को कृषि गतिविधियों और आर्थिक संसाधनों की जरूरतों की आपूर्ति हेतु सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह राशि प्रतिवर्ष 4 माह के अंतराल में 2000 रुपए के तीन किस्तों में अंतरित की जाती है। इस योजना को लागू करने का दृष्टिकोण यह है कि देश में अभी भी कई किसान है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी कृषि गतिविधियों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं।

उनकी वित्तीय चुनौतियों को कम करने तथा आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है। यह ना केवल किसानों के वित्तीय बोझ को कम करती है बल्कि किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहित भी करती है।

पीएम किसान योजना 18 वीं किस्त का लाभ कौन ले सकता है?

अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ परिवार में पति और पत्नी दोनों ले सकते हैं तो ऐसा नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का परिवार में केवल एक सदस्य को ही मिलेगा जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर होगी। वही योजना का लाभ लेने के लिए दूसरी आवश्यकता यह है कि पीएम किसान योजना ई- केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य है। अगर ये काम नहीं किए जाते तो किसान इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन अप्लाई

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Kist 2024

18 जून 2024 को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 17वीं किस्त जारी की गई थी, इस इवेंट को लगभग एक महीना बीत चुका है। अब किसान जानना चाहते हैं कि 18वीं किस्त की राशि कब आएगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने इस किस्त को जारी करने की डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन संभवत: यह राशि अक्टूबर- नवंबर के महीने में जारी की जा सकती है। जैसा कि हमने आपको बताया कि हर 4 महीने के अंतराल में योजना का लाभ किसानों को मिलता है।

हाल ही में 17वीं किस्त जून माह में जारी की गई है तो इसके अनुरूप अगले 4 महीने बाद यानि अक्टूबर माह में पीएम किसान योजना 18वीं किस्त मिलने की संभावना है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इसलिए आपको सरकार द्वारा योजना से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने का इंतजार करना होगा। जैसे ही सरकार इसकी आधिकारिक तिथि जारी करेगी हम आपको अपने लेकर माध्यम से सूचित अवश्य करेंगे।

पीएम किसान योजना 18वीं किस्त कैसे प्राप्त होगी?

योजना की पात्रता को परिपूर्ण करने वाले किसानों को पीएम किसान योजनाकी 18वीं किस्त जल्द ही मिलने वाली है। पात्रता के अनुसार जिन किसानों के पास 5 एकड़ के अंतर्गत कृषि भूमि है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि योजना के तहत लगभग 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में सरकार आर्थिक सहायता भेजती है जिसके लिए 20,000 करोड रुपए का खर्च वहन किया जाता है। आगे भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जो कुछ इस प्रकार है –

  • किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रिय है और डीबीटी के एक्टिव ना होने की स्थिति में किसानों को इसे एक्टिव करवाना होगा।
  • सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों के आधार पर ई- केवाईसी पूरी करनी होगी।
  • ध्यान रखना होगा कि केवाईसी की प्रक्रिया में गलत जानकारी की प्रविष्टि ना हो।
  • किसानों के आधार कार्ड से उनके मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए।

पैन कार्ड कैसे बनाये

PM Kisan Yojana 18th Installment Benefit

  • योजना के लाभूक किसान को जिसके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर है, उन्हें सरकार की ओर से 18 वीं किस्त के तहत 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता अंतरित की जाएगी।
  • यह योजना गरीब किसानों को लक्षित करते हुए सालाना 6000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदान करती है।
  • किसानों के आर्थिक जीवन को ऊपर उठाने के लिए तथा उन्हें कृषि संबंधित गतिविधियों व आर्थिक संसाधनों की आपूर्ति हेतु वित्तीय मदद करने के लिए यह योजना प्रतिबद्ध है।
  • अब किसानों को कृषि गतिविधियों के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वे आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

PM Kisan 18th Installment Status कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने के पश्चात इस बात की पुष्टि करने के लिए कि 18वीं किस्त की राशि बैंक खाते में आई है या नहीं, किसान भाइयों को निम्नलिखित चरणों का स्टेप बाय स्टेप अनुसार करना होगा –

  • सर्वप्रथम आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद मुख्य पृष्ठ पर दिए गए “Know Your Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर निर्देशित कर दिए जाएंगे, इसमें आप अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को दिए गए कॉलम में दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए “गेट ओटीपी” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आप दिए गए कॉलम में दर्ज करके प्रमाणित कर लें।
  • ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर अगला पेज खुलकर आएगा, इसमें 18 वीं किस्त भुगतान की पूरी स्थिति देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment