PM Mudra Loan Yojana 2024 : बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 10 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

PM Mudra Loan Yojana 2024 : भारत सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए PM Mudra Loan Yojana नामक  लोन स्वीकृति स्कीम की पहल की गई है जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी। यह योजना उन व्यापारियों की मदद करती है जिन्हें नया व्यवसाय शुरू करना है या अपने व्यवसाय को विस्तृत करने के लिए धन की आवश्यकता है। ऐसे व्यवसायी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई करके 50,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं जिसकी रीपेमेंट अवधि अधिकतम 5 साल की है।

यह योजना सभी व्यापारियों को लक्षित करती है और शिशु लोन, किशोर लोन तथा तरुण लोन के तहत व्यवसाय की आवश्यकता को देखते हुए ऋण प्रदान करती है। अगर आपको भी अपने व्यवसाय के लिए लोन की जरूरत है तो आज हम आपको PM Mudra Loan Online Apply Kaise Kare, इसके बारे में त्वरित एवं नवीनतम जानकारी देंगे।

PM Mudra Loan Yojana

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए इसके पात्रता मानदंड एवं लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है। अगर आप चाहते हो कि आपको इस योजना के तहत सस्ती दर पर लोन प्राप्त हो तो आपको में पात्रता-दक्षता को सुनिश्चित करते हुए जरूरी दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करना होगा। इसकी व्यापक जानकारी जरूर प्राप्त कर लें जो आज के इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है।

PM Mudra Loan क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं कि नया व्यवसाय स्थापित करने के लिए या व्यवसाय के विस्तार के लिए अत्यधिक धन की आवश्यकता होती है और धन के अभाव में व्यवसाय चल नहीं पाता जिसके चलते उद्यमियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है। अतः भारत सरकार द्वारा सभी उद्यमियों की वित्तीय सहायता हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नामक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसका हिस्सा बनकर लाभार्थी किसी भी बैंक के माध्यम से 50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

नया व्यापार शुरू करना हो या व्यापार का विस्तार करना हो, इसकी वित्तीय आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लिया जा सकता है। यह योजना तीन प्रकार के लोन प्रदान करती है जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल है। यह लोन व्यवसाय के स्तर और आवश्यकता को देखते हुए प्रदान किया जाता है।

KCC लोन योजना के तहत 3 लाख का लोन प्राप्त करे मात्र 4% ब्याज दर में, ऐसे करे आवेदन

PM Mudra Loan Yojana का उद्देश्य क्या है?

व्यवसाईयों और समस्त महिला उद्यमियों की व्यवसाय संबंधी आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नामक स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके तहत नया व्यवसाय स्थापित करने या व्यवसाय के विस्तार के लिए 50000 से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है तथा व्यवसाय के आर्थिक संसाधनों की आपूर्ति की जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य उन नागरिकों की मदद करना है जो स्वरोजगार स्थापित तो करना चाहते हैं किंतु धन के अभाव में उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अतः यह योजना समस्त नागरिकों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बाध्य है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बहुत ही आसान टर्म्स एंड कंडीशन के साथ व्यापार संबंधी आर्थिक संसाधनों की आपूर्ति हेतु ₹50000 से 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत अलग-अलग स्तर पर व्यवसाय के स्तर के अनुरूप  लोन प्राप्त किया जा सकता है। यह योजना कुछ इस प्रकार से तीन प्रकार का मुद्रा ऋण उपलब्ध कराने में सक्षम है –

  • शिशु लोन: वह लोन जो नया स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लिया जाए उसे PM Mudra Loan Scheme के तहत शिशु लोन की कैटगरी में रखा गया है, इसके तहत उम्मीदवार अधिकतम ₹50,000 का लोन ले सकते है।
  • किशोर लोन: बिजनेस के दूसरे स्तर के लिए यानि पहले से स्थापित व्यवसाय के लिए किशोर लोन लिया जा सकता है जिसके तहत 50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन मिलता है।
  • तरुण लोन: यदि बिजनेस काफी समय से स्थापित हो चुका है और इसे और आगे बढ़ाने के लिए लोन की तलाश है तो पीएम मुद्रा लोन के तीसरे प्रकार तरुण लोन से 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

योजना के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन और 15000 हजार, ऐसे करे आवेदन

पीएम मुद्रा योजना योजना के लाभ क्या हैं?

  • स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस योजना के तहत  कौलैटरल फ्री लोन प्रदान किया जाता है।
  • यह योजना कम प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर पर सस्ता लोन उपलब्ध कराने के लिए लक्षित है।
  • यह योजना महिला उद्यमियों को ब्याज में छूट प्रदान करती है।
  • नॉन- फार्म एंटरप्राइज़ेज, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म स्थापित करने या इसका विस्तार करने के लिए PM Mudra Loan Yojana  उपलब्ध कराया जाता है।
  • यह योजना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग आदि के लोगों के लिए विशेष ब्याज दर निर्धारित करती है।
  • व्यवसाय से जुड़ी आर्थिक जरूरतों को पूरा करके नागरिकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना की प्राथमिकता है।

PM Mudra Yojana की पात्रता

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। अगर आप इस योजना के लिए निर्धारित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूर्णतः परिपूर्ण करते हैं तो आपको लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया जाएगा और आपको यह लोन आसानी से मिल जाएगा –

  • PM Mudra Loan Yojana 2024 के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिक आवेदन करने हेतु आमंत्रित किए जाते हैं।
  • यह ऋण योजना केवल व्यवसाय संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए लक्षित है।
  • स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक नागरिकों को या व्यवसाय का विस्तार करने वालों को यह लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • इसके लिए पहले आवेदक के पिछले ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और सिबिल स्कोर सहित कई कारकों का मूल्यांकन किया जाता है।
  • अगर सिबिल स्कोर 650 से अधिक है तो Pradhan Mantri Mudra Loan बिना किसी दुविधा के मिल जाता है।
  • यह लोन 18 वर्ष या इससे उम्र के पात्र नागरिकों को अंतरित किया जाता है।

PM Mudra Loan Apply के लिए जरूरी दस्तावेज

ऐसे नागरिक जिन्हें व्यवसाय स्थापित करने या व्यवसाय के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेना है, उन्हें आवेदन करते समय कुछ व्यक्तिगत और व्यापार संबंधित जानकारी व दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करने होंगे, ये जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ के लिए यूटिलिटी बिल (पानी/बिजली बिल) आदि।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय सम्बंधित कुछ जरूरी दस्तावेज
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आदि।

PM Mudra Loan Yojana Online Apply कैसे करें?

PM Mudra Loan Yojana Apply Online  2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे सरल मार्गदर्शिका में बताए गए प्रोसेस के हिसाब से आवेदन फार्म जमा करना होगा, बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल नहीं है। आवेदन फार्म को ऑनलाइन भरकर आपको इस फॉर्म को ऑफलाइन माध्यम से बैंक में जमा करना होगा। पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए आप PM Mudra Loan Online Registration के इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़िए –

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार की PM Mudra Loan Portal https://www.mudra.org.in/ पर विजिट करना है।
  • जब आप मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपको मुद्रा लोन के प्रकार “शिशु लोन” “तरुण लोन” या “किशोर लोन” में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • अगले चरण में आपके सामने एक पृष्ठ खुलकर आएगा जिसमें आपको योजना का आवेदन पत्र मिलेगा, इसमें कुछ महत्वपूर्ण विवरण मांगे जाएंगे जिनकी प्रविष्टि ध्यान से करनी है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद भरी गई जानकारी को पुनः जांच लेना है ताकि कोई त्रुटि ना हो।
  • इसके बाद इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना है।
  • प्रिंट करने के बाद आपको विधिवत भरे हुए फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके नजदीकी बैंक में जाकर जमा करना है।
  • इतना करने के बाद बैंक प्रतिनिधि द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • अगर सत्यापन प्रक्रिया में सारी जानकारी सही पाई जाती है तो सत्यापन के बाद 7 से 10 दिन के अंदर आपको पीएम मुद्रा लोन मिल जाएगा।

Leave a Comment