PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 : योजना के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन और 15000 हजार, ऐसे करे आवेदन

विश्वकर्मा समुदाय के जिन नागरिकों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन नहीं किया है उन्हें हम जल्द से जल्द PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 करने की सलाह देंगे क्योंकि इस स्कीम में सरकार विभिन्न प्रकार की निःशुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग सहित ₹15000 तक की आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। वही अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप अधिकतम ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यह सारे लाभ उन नागरिकों तक पहुंच जाएंगे जो इस योजना के पात्रता मानदंडों को परिपूर्ण करते हैं। आज इस लेख में हम पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप पहले से आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेजों को तैयार कर जल्द से जल्द इस योजना का लाभ ले सको। इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय की 140 से अधिक जातियों को मिलने वाला है।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply

इसलिए अगर आप चाहते हो कि आपको भी योजना का लाभ मिले तो आपको मालूम होना चाहिए कि PM Vishwakarma Yojana Online Registration की पूरी प्रक्रिया कैसे संपन्न होगी, इसके लिए कौन से पात्रता- मानदंड निर्धारित है और आवेदन करते समय सरकार द्वारा किन दस्तावेजों की मांग की जाती है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना होगा।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की वह योजना है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा इस समुदाय के 140 से अधिक जातियों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही सरकार विभिन्न सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करती है जिसे प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की आवश्यकता है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी 2023 को लागू की गई थी जिसमें भारत सरकार विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग और कोचिंग लाभार्थी नागरिकों को प्रोवाइड करती है।

इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान हर दिन ₹500 की आर्थिक सहायता वितरित की जाती है। ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली सहायता राशि से पृथक ₹15000 लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं जिसके माध्यम से शिल्पकार व कारीगर अपने व्यवसाय के अनुरूप लगने वाले जरूरी उपकरण या टूल किट खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग बिल्कुल नि:शुल्क है और ऐसे व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और योजना के पात्र हैं, वह मात्र 5% ब्याज दर पर ₹300000 तक का ऋण ले सकते हैं।

यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी किंतु दो चरणों में लाभुकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यहां पहले चरण में लाभुक 1 लाख रुपए का लोन ले सकेंगे जिन्हें चुकाने के बाद दूसरे चरण में उन्हें ₹200000 का ऋण दिया जाएगा। विश्वकर्मा समुदाय के सभी शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने 13000 करोड रुपए का बजट पेश किया है। योजना से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, इन्हे जानने के लिए पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।

पीएम किसान योजना की 18वी किस्त इस दिन होगी जारी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के अंतर्गत आने वाले सभी कारीगर, शिल्पकार तथा हाथ का काम जानने वाले लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा यह योजना कारीगरों एवं शिल्पकारों को व्यवसाय हेतु जरूरी उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध की गई है। ऐसे कारीगर व शिल्पकार जिनके पास धन का अभाव है और इस कारण जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे, वे PM Vishwakarma Yojana Online Apply कर जरूरी उपकरण खरीदने हेतु तथा व्यवसाय शुरू करने हेतु वित्तीय मदद प्राप्त करने के योग्य है।

इसके अतिरिक्त सरकार उन सभी कारीगरों को भी आमंत्रित कर रही है जिन्हें अपने अंदर छुपे हुनर को निकालना है। यदि आप में से कोई कारीगर या शिल्पकार कोचिंग या ट्रेनिंग प्राप्त करके कौशल प्रशिक्षण लेना चाहता है तो यह योजना आपकी मदद कर सकती है। इस योजना के तहत बिल्कुल निः शुल्क कोचिंग या ट्रेनिंग ली जा सकती है। ट्रेनिंग के दौरान हर दिन ₹500 की आर्थिक सहायता प्राप्त कर ट्रेनिंग के बाद योग्यता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सकता है। ये सभी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम

PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 से अधिक जातियों से आने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, यह प्रमुख जातियां नीचे सूची में दर्शी गई है –

  • लुहार
  • सुनार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • दरजी
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लाभ क्या हैं?

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा समुदाय से आने वाले सभी कारीगरों एवं शिल्पकारों के सर्वांगीण विकास की उम्मीद करती है।
  • यह कार्यक्रम कारीगरों एवं शिल्पकारों को खुद का व्यवसाय स्थापित कर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
  • योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सभी हितग्राही को 5% ब्याज दर के साथ ₹300000 तक का लोन प्रदान किया जाता है ताकि लाभुक स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके।
  • योजना के हितग्राही को ₹15000 की आर्थिक सहायता व्यवसाय के लिए लगने वाले आवश्यक उपकरण एवं टूल किट खरीदने के लिए दी जाती है।
  • कारीगरों एवं शिल्पकारों को कौशल विकास के लिए निः शुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान ₹500 की आर्थिक सहायता हर दिन हस्तांतरित की जाती है।
  • ट्रेनिंग के बाद कारीगरों एवं शिल्पकारों को उनकी योग्यता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वे भविष्य में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के संचालन के लिए भारत सरकार ने 13000 करोड रुपए का बजट पारित किया है।
  • विश्वकर्मा समुदाय से आने वाले 140 से अधिक जातियों के उम्मीदवारों को ही इस योजना का लाभ देय है।

PM Vishwakarma Yojana 2024 के लिए पात्रता

देश के ऐसे नागरिक जो विश्वकर्मा समुदाय से आते हैं और विश्वकर्मा योजना की विशिष्ट पात्रता मानदंडों को परिपूर्ण करते हैं उन्हें योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ दिए जाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि योजना के तहत आपका आवेदन स्वीकृत हो जाए तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं हो –

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • कुशल कारीगर या शिल्पकार तथा विश्वकर्मा समुदाय से आने वाले विभिन्न कलाकार जो हाथ का काम जानते हैं वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र है।
  • 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है।
  • इस योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य तक सीमित है।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों को जिनके पास कोई रोजगार नहीं है तथा वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा सबसे पहले विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर यह सत्यापित किया जाएगा कि आवेदन कर्ता योजना का लाभ लेने के योग्य है या नहीं। इसलिए आवेदन करते समय आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज संग्रह कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे –

  • आधार कार्ड
  • अन्य पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

PM Vishwakarma Yojana Online Registration Kaise Karen?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। नीचे दी गई मार्गदर्शिका में इसके चरणों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया है। इनका स्टेप बाय स्टेप अनुसरण करके आप योजना के तहत पंजीकरण कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण पोर्टल www.pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करना है।
  • पोर्टल पर विजिट करते ही आपको होम पेज दिखाई देगा, यहां पर दिए गए “Apply/Register” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर निर्देशित कर दिए जाएंगे, यहां पर CSC Login के विकल्प पर क्लिक कर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर इंटर करके “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दिए गए कॉलम में दर्ज होकर प्रमाणित करना।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद आपकी डिवाइस स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें मांगे जाने वाले सभी विवरणों को दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रविष्ट करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • दस्तावेज सबमिट कर लेने के बाद फॉर्म को सबमिट करने के लिए अंत में दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपको “पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड” का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करके आपको अपना   सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है।
  • इस सर्टिफिकेट में आपको एक “विश्वकर्मा डिजिटल आईडी” मिलेगी, इसे नोट करके रख लेना है।
  • अब पुनः दिए गए Login के बटन पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना है। ध्यान रहे कि यहां भी वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसे आपने पहले दर्ज किया था।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा, इसे पत्र में जानकारियों को विधिवत भरकर सबमिट करना है।
  • इस तरह PM Vishwakarma Yojana Online Apply की प्रक्रिया सफतापूर्वक पूरी हो जाती है।

PM Vishwakarma Yojana Application Status Kaise Check Kare?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने के उपरांत आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको दिए हुए चरणों का अनुसरण करना होगा, इससे आप अपने आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की जांच कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण पोर्टल www.pmvishwakarma.gov.in  पर विजिट करना है।
  • अब मुख्य पृष्ठ में दिए हुए “Beneficiar Login” के बटन पर टैब करना है।
  • लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा, इसमें आपको मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल को दर्ज करके सबमिट करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पीएम विश्वकर्मा योजना की आवेदन स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

Leave a Comment