आज के इस लेख में हम Rajasthan Free Mobile Yojana 2024 के बारे में बात करने वाले हैं जिसके तहत राजस्थान सरकार महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन आवंटित कर रही है। इस योजना का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब सरकार दूसरे चरण को शुरू करने वाली है इसलिए अगर आप लोग पहले योजना से परिचित नहीं थे तो अब हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी दोबारा देने जा रहे हैं ताकि आप इस बार इस योजना का लाभ उठा सकें।
पहले चरण में करीब 40 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है और उनके बैंक खाते में मोबाइल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता अंतरित की गई है। अब दूसरे चरण में 90 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाने वाला है। इसलिए जान लीजिए कि आप राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2024 का लाभ कैसे ले सकते हो, इसके लिए जरूरी दस्तावेज और निर्धारित पात्रता – मानदंड क्या हैं, इसके तहत कौन – कौन से लाभ दिए जाने वाले हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2024 क्या है?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना वह विशेष योजना है जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाली चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया और जन आधार कार्ड धारक महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित करती है। यह योजना 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। अब दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें 90 लाख महिलाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य बनाया जा चुका है।
निःशुल्क स्मार्टफोन के अतिरिक्त योजना में 3 साल तक हर महीने 5GB डेटा, लोकल और एसडी कॉलिंग की सुविधा, असीमित फ्री एवं मोबाइल सिम भी प्राप्त होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन मोड पर आवेदन करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करना पड़ेगा। योजना से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो आपको मालूम होनी चाहिए। इसे जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?
Free Smartphone Yojana Rajasthan वह कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य राज्य की जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त मोबाइल उपलब्ध करवाकर उन्हें डिजिटल युग के संपर्क में लाना है। अब तक लाखो महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। पहले चरण के सफल होने के बाद सरकार इस योजना का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी में है। अतः किसी कारणवश अगर आप योजना के पहले चरण में आवेदन ना कर सके तो योजना के दूसरे चरण में आवेदन कर इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना की प्राथमिकता महिलाओं को मोबाइल उपलब्ध कराकर उन्हें सीधे सरकार के संपर्क में लाना है ताकि महिलाओं को उन सभी योजनाओं की जानकारी और लाभ ऑनलाइन मोड पर प्राप्त हो सके जिन्हें महिलाओं के हित में जारी किया जाता है। वहीं बालिकाओं को मोबाइल देने के पीछे का उद्देश्य यह है कि वह स्मार्टफोन के जरिए शिक्षा की जरूरतों की आपूर्ति कर सकें और साथ ही उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों।
सरकार दे रही महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन, यहाँ से करे आवेदन
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ क्या है?
- Rajasthan Free Mobile Yojana चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया और 9 वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन प्रदान करती है।
- यह योजना महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की उम्मीद करती है।
- योजना के तहत करीब 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का लक्ष्य बनाया गया है।
- स्कीम का लाभ लेने के योग्य महिलाओं और बालिकाओं को राज्य सरकार 6700 की कीमत वाला स्मार्टफोन वितरित करने वाली है
- मुफ्त स्मार्टफोन के अतिरिक्त यह योजना 3 साल तक हर महीने 5GB डेटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा, असीमित फ्री एवं मोबाइल सिम का लाभ भी प्रदान करेगी।
- इस योजना का हिस्सा बनकर महिलाएं डिजिटल युग से जुड़कर उन्नत जीवन जीने की कामना कर सकती हैं।
- जिन महिलाओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन महिलाओं को सरकार मोबाइल उपलब्ध कराकर डिजिटल युग से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम
Rajasthan Free Mobile Yojana के लिए पात्रता
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ जिन महिलाओं और बालिकाओं को प्राप्त करना है, उन महिलाओं व बालिकाओं के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। इनके बुनियाद पर ही सरकार आपको योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन आवंटित करेगी –
- राजस्थान निःशुल्क मोबाइल योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य की मूल निवासी महिलाएं और पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगा।
- चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया और जन आधार कार्ड धारक महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन आवंटित किया जाएगा।
- 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई कर रही बालिकाओं को भी यह लाभ देय होगा।
- जो महिलाएं एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
- जिन महिलाओं ने नरेगा स्कीम में 100 दिन का रोजगार पूरा कर लिया है, साथ ही जो महिलाएं शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का कार्य दिवस पूरा कर चुकी हैं, उन्हें इस स्कीम में प्राथमिकता प्राप्त होगी।
Rajasthan Free Smartphone Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
जो महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान मुफ्त स्मार्टफोन योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें आवेदन के लिए आयोजित शिविरों में कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा, ये जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- जनाधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- SSO आईडी
- जॉब कार्ड
- PPO नंबर
- छात्राओं का एनरोलमेंट नंबर और आईडी कार्ड।
राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से परिपूर्ण करवाई जाती है। इसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों को स्वयं पंजीकरण केंद्र में उपस्थित रहना होगा। योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार संपन्न होगी –
- Rajasthan Free Smartphone Scheme के तहत लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन करेगी।
- सबसे पहले इच्छुक महिला या युवती को इन्हीं शिविरों में जाना होगा।
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाकर महिलाओं को आवेदन पत्र की मांग करनी होगी।
- फिर इस आवेदन पत्र को भरकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी जमा करनी होगी।
- इसके बाद अधिकारी द्वारा योजना की वेबसाइट में आपकी जानकारी दर्ज कर दी जाएगी।
- आपको आवेदन की रसीद भी प्रदान कर दी जाएगी। इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Rajasthan Free Mobile Yojana Beneficiary Status 2024 Kaise Check Kare?
Free Mobile Yojana Beneficiary Status सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गई है। इसमें उन सभी लाभार्थियों के नाम दर्ज है जिनके आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। इस सूची को निकालने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाइए –
- सबसे पहले तो आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/ पर विजिट करना है।
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज आपको देखने को मिलेगा।
- इस पेज में दिए गए “Eligibility For Smartphone Yojana” के ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आएगा, इस पेज में अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद अगले चरण में अपनी कैटेगरी का चयन करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा, इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देखने को मिलेगी, वहीं साथ में एलिजिबिलिटी स्टेटस के आगे Yes या No का ऑप्शन दिखाई देगा
- अगर यहां आपको Yes दिखाई देता है तो अर्थ यह है कि आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है।
- इस तरह आप चेक कर सकते हैं कि आप योजना के लाभार्थी हैं या नहीं।