Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024 : बेरोजगारी के चलते शिक्षित युवा भी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश हैं, ऐसे में उन्हें आजीविका हेतु कुछ आर्थिक लाभ देने और नौकरी तलाशने में मदद करने हेतु रोजगार संगम भत्ता योजना नामक योजना की शुरुआत की गई है।
इसमें सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ₹1000 से ₹1500 की आर्थिक सहायता अंतरित करेगी। योजना के लाभ और पात्रता मानदंड, संबंधित दस्तावेजों और आवेदन की प्रक्रिया संबंधी विभिन्न जानकारी प्राप्त करके आप इस योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा जहां योजना से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से बताई जाएगी।
यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि रोजगार संगम भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आप सरकारी या प्राइवेट जॉब की तलाश कैसे कर सकते हैं, अतः योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बन रहें।
Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024 क्या है?
उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार रोजगार संगम भत्ता नामक योजना का संचालन कर रही है जिसके लिए पंजीकरण करके हर महीने ₹1000 से ₹1500 तक का आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 12वीं से स्नातक कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाना है। योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि बेरोजगारी भत्ता के स्वरूप प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से युवाओं को काम दिलाने में आसानी होगी।
आर्थिक सहायता के अतिरिक्त यह योजना रोजगार मेले का आयोजन भी करती है जिसके भागीदार बनकर युवा आसानी से घर बैठे ऑनलाइन काम की तलाश कर सकते हैं। बताते चलें कि योजना के तहत यूपी सरकार 70,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। इसके लिए 72,000 नौकरियां निकाली जाएगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
सरकार दे रही है सभी छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, ऐसे करे आवेदन
Rojgar Sangam Bhatta Yojana का उद्देश्य क्या है?
रोजगार संगम भत्ता योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की उम्मीद करती है। यह योजना मुख्य रूप से ₹1000 से ₹1500 का बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस धनराशि का लाभ लेकर युवा वर्ग आसानी से रोजगार की तलाश कर सकते हैं। वही रोजगार मेले का हिस्सा बनकर सरकारी या प्राइवेट जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार संगम भत्ता योजना के लाभ क्या-क्या है?
- रोजगार संगम भत्ता योजना यूपी राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करती है।
- इसके अंतर्गत आर्थिक सहायता, रोजगार के अवसर, कौशल प्रशिक्षण आदि लाभ लिए जा सकते हैं।
- योजना के तहत 12वीं पास और स्नातक पास छात्रों को ₹1000 से 1500 रुपए की आर्थिक मदद अंतरित की जाती है।
- यह बेरोजगारी भत्ता लाभ युवाओं को नौकरी मिलने तक या एक निश्चित अवधि तक ही दिया जाएगा।
- इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को वित्तीय स्वतंत्रता दी जाती है ताकि वह आसानी से नौकरी की तलाश कर सके।
- इस योजना के तहत 70 से अधिक जिलों में करीब 72 हजार पदों पर नियुक्ति भी निकल जाएगी जहां योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
योजना के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन और 15000 हजार, ऐसे करे आवेदन
रोजगार संगम भत्ता योजना 2024 के लिए पात्रता
रोजगार संगम भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। योग्य उम्मीदवारों को ही इस योजना का लाभ प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता वितरित की जाएगी, अतः सुनिश्चित करें कि निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास है –
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश का निवासी ही ले सकता है।
- बेरोजगार एवं शिक्षित युवा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- 12वीं से स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सरकार कर रही सभी का बिजली बिल माफ़, यहाँ से आवेदन करे
रोजगार संगम भत्ता योजना संबंधित दस्तावेज
रोजगार संगम भत्ता योजना का प्राप्त करने हेतु सरकार के समक्ष कुछ जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हुए अपनी योग्यता सिद्ध करनी होगी। अतः नीचे सूचीबद्ध दस्तावेज आपके पास होने चाहिए तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- EWS प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि।
रोजगार संगम भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है। अतः आपको नीचे मार्गदर्शीका के अनुसार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पंजीकरण करना होगा जिसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे –
- सर्वप्रथम रोजगार संगम भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.upपर जाइए।
- उसके बाद होम पेज खुलेगा, इसमें दिए गए “नया पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करिए।
- फिर एक नया पेज खुलकर आएगा, इस पेज में कुछ जरूरी विवरण मांगे जाएंगे उनकी प्रविष्टि कीजिए।
- सभी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करिए।
- इस तरह बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी और आवेदन स्वीकृत होने पर आपको इस योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलने लगेगी।
रोजगार संगम भत्ता योजना के लिए लॉगिन प्रोसेस
- सर्वप्रथम रोजगार संगम भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाइए।
- फिर योजना का होम पेज खुल कर आएगा, इसमें दिए गए “लॉगिन” के बटन पर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करते ही आपके सामने लोगों का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, इसमें “Jobseeker” के विकल्प पर क्लिक करके मांगी जाने वाली डिटेल्स को भरिए और सबमिट कर दीजिए।
- इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर जाएंगे।
How To Search Rojgar Sangam Bhatta Yojana Government Job?
अगर आप उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सरकारी नौकरी की तलाश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित मार्गदर्शिका के चरणों का अनुसरण करना है –
- सर्वप्रथम रोजगार संगम भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाइए।
- फिर योजना का होम पेज खुल कर आएगा, यह दिए गए “सरकारी नौकरी” के विकल्प पर क्लिक करिए।
- क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर निर्देशित कर दिए जाएंगे।
- यहां पर आपको दिए गए क्षेत्र में से उस क्षेत्र का चुनाव करना है जिस विभाग में आप काम करना चाहते हैं तथा कुछ जानकारियां दर्ज करनी है।
- समस्त जनपद, समस्त भर्ती समूह और समस्त पद का चयन करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपको सरकारी नौकरी से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
How To Search Rojgar Sangam Bhatta Yojana Private Job?
अगर आप प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं और रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइवेट जॉब की तलाश करने के इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना है –
- सर्वप्रथम रोजगार संगम भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाइए।
- फिर योजना का होम पेज खुल कर आएगा, इसमें दिए गए “निजी नौकरी” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आप नए पेज पर निर्देशित हो जाएंगे जहां “प्राइवेट नौकरी” का विकल्प मिलेगा इसका चुनाव करना है।
- इसके बाद पूछे गए विवरण की प्रविष्टि करते हुए अपनी शैक्षिक योग्यता, वेतन सीमा, जिला आदि की जानकारी दर्ज करनी है।
- संपूर्ण विवरण दर्ज करने के बाद “खोजें” के विकल्प पर क्लिक करते ही प्राइवेट जॉब से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी।